झोली भर दे सानु वी खैर पादे, घुंड मुखड़े तो दाता अज ला दे ।
असी वी तेरे बुए आ गए, मेरे बाबा असी वी तेरे बुए आ गए, बेदी बाबा असी वी तेरे बुए आ गए.....
"सारी दुनिया ने मैनु ठुकराया, लै के आसरा तेरे दर आया, या बाबा मेरी लाज रख ले, मेरे बावा, असी वी...
" मैनु तेरा मंगता कैदें ने, जेड़े वी पास्से जावां मैं, साडे कम संवारे बाबा, मैं तेरे सदके जावां, मेरे मेहरा वाले बाबा, असी वी.
" गोदड़ी दा सदका लाज निभाई, अज अर्जा सुण ले अवगुणहार दियां, मेरे बाबा, असी वी तेरे
1. ऐथे आंदे ने सवाली रंग रंग दे, लगी वाले ते दीदार तेरा मंगदे। लाके चरणी उदासी सारी ला दे, घुंड मुखड़े तो बाबा अज ला दे असी वी......
" अज खाली दर तो मोड़ी न, दिल किसी गरीब दा तोड़ी न मेरे मेहरा वाले बाबा, असी वी....
"ऐथे आंदे ने सवाली सब दा गुजारा, शाला जम जम वस्से मेरे दाते दा दवारा, मेरे मेहरा वाले बाबा असी वी
2. झाती करमा दी मेरे वल्ले मार दे, सदका माता जी दा अज सानु तार दे साडे सुतयां नसीबां नु जगा दे, घुंड मुखड़े तो बाबा अज ला दे, असी वी....
3. बाबा सुन लै किसे न सानु फड़ेया, ताइयों आण के दवारे तेरे डिगया अपने रंगा विच चुनरी रंगा दे, घुंड मुखड़े तो बाबा अज ला दे, असी वी.....