कदम-कदम पे साथ है, दाता तुम्हारा ,
एक जन्म क्या जन्म-जन्म तक,
लेगे नाम तुम्हारा..
कदम-कदम...
मेरा मन कहता है, दर्शन आज करूंगी,
अपने दिन की बातें तुमसे आज करूंगी,
दिल की बातें सुनके दाता - 2
मेरा साथ निभाना
कदम-कदम...
चिंता हरने वाला, सब पर करम कमाता,
कितने रूप बदल कर, सबकी लाज बचाता,
मेहरा वाले दाता स्तगुरु, देते सबको सहारा,
कदम-कदम...
दास की सुनकर विनती, दाताजी आ जाओ,
संगतों को भी दाता, दर्शन अज दे जाओ,
सदा-सदा खुशिओं से जुमे, घर संसार हमारा,
कदम कदम..