न भाग्य की रेखा है, मेरे इन हाथों में ,
न कुंजी कर्मों की, जीवन के खातों में,
न कर्म नवाजी है, मुझपर मेरे दाता की ,
मेरे काम हो रहे हैं , बातो ही बातों में,
मैं जिक्र करु इनका इन्हें रहती फिकर मेरी,
ओ इनके सिर चलते ही, हुई चिंता दूर मेरी,
इन्हें ध्यान मेरा, दिन में और रातों में,
मेरे काम हो रहे हैं.....
मेरा दाता पारस है, इसमें सच्चाई है,
मुझ जैसे लोहे की, किस्मत चमकाई है,
करामात निराली हैं, इनकी करामाती में,
मेरे काम हो रहे हैं.....
में इनके भरोसे पर, आराम से सोता हूँ,
परेशानी में भी में, परेशान न होता हूँ,
आंनद में रहता हूँ, हर एक हालातों में,
मेरे काम हो रहे है.....
सब पूछते नारंग से, तूने की क्या कमाई है,
जो पीर नौशैरे की, तुझे मिली गदाही हैं,
मैं कहता बाँधा है , इन प्रेम के धागों में
मेरे काम हो रहे हैं.....
मेरे काम हो रहे हैं.....