613
सोरठि महला ५ घरु २ ॥
माँ के पेट में हमें अपना सिमरन दे के वहाँ हमारी रक्षा करने वाला है।
हे (संसार समुंद्र से) पार लंघा सकने की समर्था रखने वाले !(विकारों की) आग के समुंद्र में गहरी लहरों में गिरे हुए को भी मुझे पार लंघा ले। 1।
हे प्रभू ! तू मेरे सिर पर रखवाला है
इस लोक में। परलोक में मुझे तेरा ही आसरा है।रहाउ
हे प्रभू ! तेरे पैदा किए पदार्थों को (ये जीव) मेरु पर्वत समान समझते हैं।पर तुझे।जो तू सब को पैदा करने वाला है।को एक तीले समान समझते हैं।
हे प्रभू ! तू सबको दातें देने वाला है।सारी दुनिया तेरे ही दर से माँगने वाली है।तू अपनी रजा में सबको दान देता है। 2।
हे प्रभू ! तेरे करिश्में हैरान कर देने वाले हैं।एक छिन में तू कुछ का कुछ बना देता है।
हे अपहुँच ! हे बेअंत ! तू सबसे ऊँचा है। तू सुंदर है।तू बड़े जिगरे वाला है।तू सारे संसार में गुप्त बस रहा है। 3।
हे नानक ! (कह–) हे सर्व-व्यापक प्रभू ! जब तू खुद ही (किसी जीव को) साध-संगति में मिलाता है।तब वह तेरी सिफत सालाह की बाणी सुनता है।
(हे भाई !) वासना-रहित सर्व-व्यापक प्रभू का प्रताप देख के तब उसके अंदर आत्मिक आनंद पैदा होता है। 4। 7। 18।