① दाता का प्यारा गुलशन न छुटे
सभी छुटे पर तेरा आंगन न छुटे
मैं मर जाऊँ हाथों से दामन न छुटे,
तम्मना यही और दुआ भी यही है
या दाता करम कर
# "सिवा तेरे है कौन जग मे हमारा
या दाता ये दुनिया बडी मतलबी है"
या दाता करम कर
② दिवाना तेरा बस यही कह रहा है
तू घर में नहीं मेरी रूह में बसा है
मेरे दिल की दुनिया तुझी से सजी हैं
या दाता करम कर
③ तुझे ईल्म है मेरे हालात क्या है,
मुझे है खबर मैरी औकात क्या है
अगर तू नवाजे तो फिर बात क्या है
बड़ा तू है और बात तेरी बड़ी है.
या दाता करम कर
④ कहते है तुमसे अश्कों के धारे
बुरे ही सही है मगर है हम तुम्हारे
कहां जाए लेने हम दाता सहारे
तेरे दर से ही आस सबको लगी है
या दाता कर्म कर